क्राइम

अंजना मुझे माफ करना….सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दे दी जान… पुलिस जांच में जुटी … परिजनों से होगी पूछताछ..

कोरबा 10 सितंबर 2022। ….अंजना मुझे माफ करना, मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सका….’सुसाइड नोट लिखकर कोरबा में एक युवक ने अपनी जान दे दी। हालांकि मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। युवक की पेंट से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उस नोट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो रही है। हादसे के वक्त युवक घर में अकेला था. भाई के लौटने के बाद शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला कोरबा के रामपुर चौकी का है।

युवक का नाम राजेश प्रधान है। राजेश प्रधान SECL कुसमुंडा से रिटायर्ड कर्मचारी जीतू प्रधान का बड़ा बेटा था, वो अपनी पत्नी अंजना, एक बच्ची, माता-पिता और छोटे भाई के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। घटना के वक्त राजेश घर में अकेला था। भाई बेटी को लेने स्कूल गया था। स्कूल से लौटने के बाद जैसे ही छोटा भाई घर के अंदर दाखिल हुआ, भाई का शव फंदे से लटका हुआ देखा। जानकारी के मुताबिक राजेश काफी दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उसकी समस्या पारिवारिक थी या फिर व्यवसायिक। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ करेगी।

इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामपुर चौकी पुलिस इस मामले में अब आगे जांच करेगी।

Back to top button