बिग ब्रेकिंग

गांजा पर बोराई पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई…..5 लाख के गांजा सहित दो गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे….जयपुर से हरियाण जाते वक्त…

धमतरी 16 जनवरी 2023: बोराई थाना प्रभारी युगल किशोर नाग ने जब से बोराई थाना का जिम्मेदारी संभाला है। तब से अवैध गांजा परिवहन को लेकर उनके द्वारा लगातार एक बाद एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है। लिहाजा पुलिस को लेकर गांजा तस्करों में डर होना लाजमी है।

वहीं बोराई पुलिस ने गांजा को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल बोराई पुलिस की टीम बोराई नाकाबंदी पॉइंट पर जांच कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान उड़ीसा के तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एचआर 01 एबी 6188 बोराई बैरियर नाका के पास पहुँची। दो लोग सवार थे। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर उन लोगों से पूछताछ किया और कार की तलाशी ली।

तभी कार के पीछे डिक्की में खाखी रंग के टैप से लिपटा हुआ 6 पैकेट,27 किलो ती सौ ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत पांच लाख 46 हजार बताई जा रही है। बताया जा रहा है की दोनों आरोपी गांजा को उड़ीसा के जयपुर से हरियाणा के जिला जींद ले रहे थे।

फिरहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 27 किलो तीन सौ ग्राम गांजा सहित एक कार,दो नग मोबाईल को जप्त कर लिया है जिसकी कुल कीमत 7 लाख 18 हजार बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी सोमबीर पिता तेलुराम शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी हट,जिला जिंद,हरियाणा और विकास पिता भीमसिंह शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी सिंघना,जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

इस पूरे कार्रवाई में बोराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग,प्रधान आरक्षक सीताराम नारंग,शिवशंकर ठाकुर ,सौरभ पटेल,आरक्षक प्रमोद गाहड़े ,केशव मुरारी सोरी,हरीश नेताम,हरीश कावड़े,प्रदीप देव,जितेंद्र कोर्राम,यतीश जुर्री,प्रवीण मरकाम,गौकरण कंवर ,राधेश्याम मरकाम,गुलशन ध्रुव,जितेंद्र कोर्राम का योगदान रहा।

Back to top button