हेल्थ / लाइफस्टाइल

कच्चे दूध में मिला कर लगाए ये चीजे , 1 हफ्ते में शरीर के अनचाहे बाल हो जाएंगे गायब…

नई दिल्ली 7 अक्टूबर2023 शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अक्सर लोग वैक्स, हेयर रिमूवल क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं. जहां वैक्स आपको दर्द देती है वहीं हेयर रिमूवल क्रीम्स से आने वाली स्मेल भी काफी परेशान करने वाली होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें अनचाहें बालों को हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये घरेलु नुस्खे शरीर पर मौजूद अनचाहें बालों को आसानी से हटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर किस तरह से बनाएं हेयर रिमूवल पेस्ट. ये नुस्खे बिना वैक्सिंग के फेस हेयर को रिमूव करने में आपकी मदद कर सकते हैं.


इस हेयर रिमूवल क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए हल्दी, नमक, कच्चा दूध और चीनी. इन सभी चीजों को मिलाकर आप हेयर रिमूवल क्रीम बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस क्रीम को बनाने और यूज करने की तरीका
इस क्रीम को बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ी सी हल्दी, 1 चम्मच शक्कर, 2 चम्मच आटा और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें.

ये पेस्ट न तो ज्यादा पतला होना चाहिए और न बहुत गाढ़ा. अब इस पेस्ट को बालों के डायरेक्शन पर लगा लें. इसको अच्छे से सूख जाने के बाद बालों के अपोजिट डायरेक्शन में रगड़ते हुए इस निकालें. पूरी तरह से मसाज करते हुए इस पेस्ट को निकाल दें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार जरूर इस्तेमाल करें

Back to top button