स्पोर्ट्स

एशिया कप 2023:विराट कोहली ने शतक जड़ रचा इतिहास, राहुल की भी सेंचुरी पूरी

11 सितम्बर 2023|भारत ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सामने 357 रन का विशाल लक्ष्य है. विराट कोहली ने 94 गेंद में 122 रन की पारी खेली. विराट की पारी में 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने 111 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शादाब और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया. 40 मिनट के ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू होगा.

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय बल्ले बाज कमल दिखाते हुए कल राहुल ने जड़ा 100 शतक और विराट कोहली भी जड़ दिया इंटरनेशनल 77 वा शतक और 13000रन पुरे किये और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।,दर्शको का दिल जीते हुए।

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 47वां शतक लगाया. इसके साथ ही विराट कोहली ने 13000 रन भी पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में वनडे में 13000 रन पूरे किए हैं.

केएल राहुल का शतक पूरा हो गया है. राहुल 5 महीने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. राहुल ने 100 गेंद में शतक पूरा किया. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 319 रन है. विराट कोहली भी शतक के करीब हैं.

केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 100 गेंदों पर शतक जड़ा। अपने 55वें मुकाबले में उन्होंने अपना छठा शतक जड़ा। पिछले लंबे समय से उनके फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे। अब उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए वनडे क्रिकेट में अपनी दहाड़ दिखा दी है। राहुल के आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हुई थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वह टीम में फाइनली लौट आए और इस तरह लौटे कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल खुश कर दिया है।

Back to top button