स्पोर्ट्स

एशिया कप 2023 का आज से होगा आगाज, जानें टूर्नामेंट के पहले मैच से जुड़ी खास बातें

एशिया कप 30 अगस्त 2023| एशिया कप 2023 का आगाज आज से हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से 2 सितंबर को है। स्पिन के अनुकूल पिचों पर हाल ही में खत्म हुई अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तानी पेसरों ने कोहराम मचा दिया था। आइए जानें कौन-कौन से गेंदबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकते हैं|

क्या है एशिया कप 2023 का पूरा फॉर्मेट?

एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। लंबे विवाद के बाद वेन्यू पर फैसला हो पाया था। भारतीय टीम कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप में हैं। वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में हैं। ग्रुप स्टेज में हर टीम 2-2 मैच खेलेगी। वहीं इसके बाद सुपर 4 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें जाएंगी। सुपर 4 में हर टीम एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव प्रसारण?

आपको बता दें कि भारत में एशिया कप के मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। टीवी पर दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में इसका लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं ओटीटी पर फैंस हॉटस्टार पर एशिया कप के सभी मैचों को देख पाएंगे। साथ ही भारत के मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आपको जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगी। साथ ही अन्य सभी अपडेट्स, लाइव स्कोरकार्ड, पाइंट्स टेबल व अन्य जानकारियां आपको INDIA TV SPORTS के जरिए भी मिल जाएंगी। एशिया कप के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। टॉस का वक्त 2.30 बजे का है।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।

नेपाल का स्क्वॉड

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद।

Back to top button