पॉलिटिकल

….तो प्रियंका गांधी होगी कांग्रेस की अध्यक्ष…..सोनिया गांधी के सामने उठी ये मांग… उधर असंतुष्टों की भी मांगे मानी गयी

उदयपुर 14 मई 2022। ….तो क्या प्रियंका गांधी कांग्रेस की नयी अध्यक्ष होगी। चिंतन शिविर में आज प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ये बातें रखी, हालांकि जिस वक्त आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये बातें कही, उस वक्त राहुल गांधी वहां नहीं थे। आचार्य ने कहा कि दो साल से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की कोशिश हो रही है। क्या वो अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं, लेकिन अगर वो अध्यक्ष नहीं बन रहे हैं तो प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाया जाये, वो देश की लोकप्रिय चेहरा है।

कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की अहम मांग को मानते हुए बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने कांग्रेस संसदीय बोर्ड को गठित करने की मांग को स्वीकार कर लिया है. हालांकि इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की मंजूरी की जरूरत होगी, जो पार्टी की शीर्ष निर्णय़कारी संस्था है. इसके लिए चुनाव होगा या इसके सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नामित होंगे, यह मुद्दा समिति पर छोड़ दिया गया है. यह कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े के नेताओं की अहम मांग थी औऱ संसदीय बोर्ड चुनाव समिति की जगह लेगा. यह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करेगा. सूत्रों का कहना है कि गांधी परिवार के करीबी इस बात को लेकर अडिग थे कि कांग्रेस संसदीय बोर्ड से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी न मिलने पाए और इसको लेकर पार्टी के भीतर तकरार थी.

Back to top button