स्पोर्ट्स

BCCI ने एशिया कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, राहुल-अय्यर की वापसी; तिलक वर्मा को भी मिली जगह

एशिया कप 21 अगस्त 2023|एशिया कप 2023 के लिए भारत के 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट की टीम का ऐलान भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। ये टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है, जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। उम्मीद के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है। इसके अलावा और भी कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में चयन हुआ है जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और उमरान मलिक 

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा. 

मिडिल ऑर्डर हुआ मजबूत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. दरअसल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान आखिरी बार केएल राहुल मैदान पर नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. बहरहाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (वाइस कैप्टन), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप खिलाड़ी- संजू सैमसन

Back to top button