हेडलाइन

BEO की मुश्किलें बढ़ी : शिक्षा विभाग की निगेटिव खबरों को मीडिया में जारी करने के मामले में नोटिस… 7 दिन का अल्टीमेटम

धमतरी 23 नवंबर 2022। नगरी बीईओ की मुश्किलें बढ़ गयी है। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर पूछा है, क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाये। दरअसल विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी। आरोप है कि बीईओ विभाग की निगेटिव खबरों को प्रकाशित करवाते हैं। इस शिकायत को कलेक्टर पीएस एल्मा ने गंभीरता से लिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि

मेरे ध्यान में यह तथ्य सामने लाया गया है कि आपके द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में आए दिन शासन प्रशासन के लिए नकारात्मक समाचार रिलिज किए जाते है जिससे विभाग एवं शासन प्रशासन की छवि धूमिल होती है ।

कलेक्टर, धमतरी

नोटिस में लिखा है, आपका यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल है। आपके उक्त कृत्यों के लिए क्यों न आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आपका नाम उच्च कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाये? छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के कंडिका 16 के अंतर्गत कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है।

उक्त के संबंध में अपना पक्ष रखते हुये सात दिवस के भीतर प्रतिवाद स्वयं उपस्थित होकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। आपका प्रतिवाद संतोषजनक व समाधानकारक नही पाये जाने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

Back to top button