टेक्नोलॉजी बिज़नेस

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका: आज से इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp अपना सर्विस करेगा बंद जानें क्या है इसकी वजह….

नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2022 : अगर आप Apple iPhone के फैन हैं और आईफोन यूज के मोह में आप अपने पुराने आईफोन को अब तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने हैंडसेट को फटाफट अपग्रेड करने की जरूरत है। इस साल की शुरुआत में यह सामने आया था कि मेटा के स्वामित्व वाला चैट ऐप iPhone 5 और iPhone 5C को सपोर्ट करना बंद कर देगा। प्रभावित यूजर्स को मई में एक इन-ऐप संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें बदलाव को लेकर अलर्ट दिया गया था, जो सोमवार, 24 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

अगर आप अब भी iPhone 5 या iPhone 5C यूजर हैं तो आप इस चपेट में आ सकते हैं। iPhone 5 और iPhone 5C यूजर्स वाट्सऐप पर चैट का मजा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, ये दोनों हैंडसेट iOS 10 और iOS 11 पर काम करते हैं, जिस पर कल से वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप का यूज करने के लिये इन यूजर्स को iOS अपग्रेड करना होगा।

वॉट्सऐप ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी कि अगर आपको वॉट्सऐप यूज करते रहना है तो आपको आईओएस अपग्रेड करना होगा। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, जनरल में सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें और लेटेस्ट आईओएस वर्जन पर क्लिक करें।

Back to top button