हेडलाइन

बिग ब्रेकिंग : टीएस सिंहदेव ने मंत्री पद छोड़ा…..इस विभाग से इस्तीफे के बाद मचा हड़कंप

रायपुर 16 जुलाई । रायपुर एक बड़ी खबर है। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छोड़ा है। इस फेसले के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक पंचायत मंत्री का पद उन्होंने छोड़ा है। टीएस सिंहदेव के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। NW न्यूज से बातचीत करते हुए सभी ने इस बात की पुष्टि की है, मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग के मंत्री पद छोड़ा है… अन्य विभाग उन्होंने अपने पास रखा है।

मंत्री सिंहदेव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन बंद कर दिया है। मंत्री सिंहदेव इस समय अंबिकापुर में बताये जा रहे हैं, लेकिन उनसे किसी की मुलाकात नहीं हो पा रही है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 4 पन्नों का पत्र सीएम हाउस में भेजा है, जो कुछ देर में सार्वजनिक हो जायेगा।

आपको बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव के पास चार विधायक थे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, जबकि अन्य तीन विभाग,  जिनमें स्वास्थ्य विभाग, जीएसटी और बीस सूत्रीय क्रियान्वयन शामिल हैं, उनसे इस्तीफ़ा नहीं दिया है। 

Back to top button