शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बड़ी बैठक रायपुर में… वेतन विसंगति को लेकर नयी रणनीति होगी तैयार…अगले सप्ताह..

रायपुर 2 नवंबर 2022। सहायक शिक्षक फेडरेशन की बड़ी बैठक रायपुर में बुलायी गयी है। 8 नवंबर को होने वाली इस बैठक में संगठन के तमाम प्रांतीय पदाधिकारियों के अलावे जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के सचिव ईश्वर चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक काफी महत्वपूर्ण हैं, जिसमें ना सिर्फ संगठन के संदर्भ में चर्चा होगी, बल्कि बल्कि वेतन विसंगति को लेकर भी आगामी रूप रेखा तैयार की जायेगी।

बैठक में तीन एजेंडे रखे गये हैं। बैठक में शुरुआत समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के परिचय के साथ होगी। बैठक का अहम एजेंडा वेतन विसंगति दूर करने संदर्भित आगामी कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की जायेगी। वहीं संगठन और सहायक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जायेगी।

रायपुर के भामाशाह साहू भवन, संतोषी नगर रायपुर में ये बैठक होगी। दोपहर 12 बजे से ये बैठक होगी। बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि ..

बैठक काफी महत्वपूर्ण है। सभी नवनियुक्ति प्रांतीय पदाधिकारी का गेट टू गेदर होना है। साथ ही वेतन विसंगति के मुद्दे पर रणनीति तैयार होगी। इसके अलावे भी जो सहायक शिक्षकों के तात्कालिक मुद्दे होंगे, उस पर चर्चा होगी।

मनीष मिश्रा, अध्यक्ष, सहायक शिक्षक फेडरेशन

Back to top button