शिक्षक/कर्मचारी

फेडरेशन बिलासपुर संभाग का महाबैठक संपन्न ज्वाइन डायरेक्टर शिक्षा संभाग बिलासपुर ने क्या कहा जानिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौन थे

 

बिलासपुर 14 फरवरी 2022।बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर संभाग का विशेष बैठक बिलासपुर के न्यायधानी में आयोजित हुआ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी के पिता नंद कुमार बघेल थे संभाग के 7 जिलों से आए जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं ब्लाक कार्यकारिणी पदाधिकारियों के उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम,रिवर व्यू चौपाटी बिलासपुर आयोजन हुआ।
मुख्यमंत्री के पिता श्री नंद कुमार बघेल जी ने कहा की छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की मांग वेतन विसंगति पर सरकार गंभीर है साथ ही संभाग प्रभारी अश्वनी कुर्रे जी ने माननीय मुख्यमंत्री के पिताजी श्री नंद कुमार बघेल जी से आग्रह किया कि हमारा केवल एक ही मांग है वेतन विसंगति वर्तमान बजट में दूर करना इस बात को ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के पास आज ही पहुंचाएं साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन ने शुरू किया जिसमें 40000 सहायक शिक्षक लाभान्वित हो रहे थे परंतु एकाएक पदोन्नति की प्रक्रिया हाईकोर्ट ने रोक लगाया जिसकी सुनवाई 21 फरवरी को है उस सुनवाई में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के महाधिवक्ता के माध्यम से एक अच्छा जवाब प्रस्तुत करें ताकि शीघ्र ही छत्तीसगढ़ में पदोन्नति प्रक्रिया एक सटीक नियम नीति से चालू हो सके जिसे नंद कुमार बघेल ने स्वीकार करते हुए संभाग से आए प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा निश्चित ही आप की मांग को मैं अपने बेटे तक आज ही पहुंचा दूंगा और कहूंगा शिक्षक राष्ट्र निर्माता है उनके मांगों को शीघ्र ही माने ताकि छत्तीसगढ़ी हो का नव निर्माण हो सके।
अति महत्वपूर्ण बैठक के बाद संभाग पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों की काफिला संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर कार्यालय कुछ किया गया।तत्त्पश्चात संयुक्त संचालक में एक विशेष बैठक फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हिराधर जी एवं उप संचालक शिक्षा प्रशांत राय जी पूर्व डीईओ वर्तमान उप संचालक श्री एसके प्रसाद जी के साथ विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ सभा कक्ष में मैराथन बैठक हुआ जिसमें नव पदस्थ संयुक्त संचालक श्री हिराधर जी ने संभाग से आए हुए ब्लाक जिला प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कल समस्त सहायक संचालक शिक्षा का बैठक मंत्रालय डीपीआई में रखा गया है जल्द ही पदोन्नति के संबंध में प्रदेश में विशेष निर्णय लिया जाएगा और आपका पदोन्नति शीघ्र ही किया जाएगा साथ ही कहा की हमारे बिलासपुर संभाग में पारदर्शिता पदोन्नति किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मैं लेता हूं आप संभाग के समस्त जिलों से एक अच्छा शिक्षकों का वरिष्ठता निर्धारण कराएं। ताकि शिक्षा संभाग बिलासपुर जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ कर सके।
आज के महत्वपूर्ण बैठक में संभाग में पदस्थ प्रदेश पदाधिकारी संभाग प्रभारी सचिव अश्वनी कुर्रे महामंत्री रंजीत बनर्जी प्रदेश प्रवक्ता उमा पांडे प्रदेश पदाधिकारी नोहर चंद्रा,तरुण वैष्णव विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष जांजगीर विश्व कांत शर्मा बिलासपुर जिला अध्यक्ष डी एल पटेल विकास कायरवार कोरबा नोहर चंद्रा रायगढ़ जिला सी पी डड़सेना मुंगेली जिलाध्यक्ष राजेंद्र नवरंग राजेश्वर लुनिया सुलभ त्रिपाठी अभिजीत तिवारी,संतोष गड़ेवाल, संतोष बंजारे,जुगराम पटेल,चंद्र कश्यप आदि जिलाध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही संभाग के आए जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी श्री अशोक कुर्रे राजकुमार कोरी,नरेंद्र राजपूत,ओमप्रकाश साहू,थानु साहू,चंद्र कांत पांडेय रामायण पटेल,भागवत राठौर,विनोद एक्का विकास पंचाल,रामफल साहू,अमृत कस्यप,दिलीप लहरे,हरीश संजय यादव गोपाल,मधुलिका तम्बोली,ममता सोनी,समारू टंडन संतोष ओम प्रकाश कस्यप कस्यप, गोवर्धन साहू धनसाय, साहू आदि सैकड़ो साथी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।

Back to top button