हेडलाइन

बड़ा ट्रेन हादसा : ट्रैक छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन….30 मीटर तक प्लेटफार्म तोड़ती हुई पोल से टकराई…स्टेशन पर भगदड़….

मथुरा 27 सितम्बर 2023|उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पर शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन मथुरा जंक्शन पर हादसे का शिकार हो गई. ये ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था. इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये ट्रेन कैसे अचानक ट्रैक छोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आ गई, इसकी जांच की जा रही है. 

ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्‍शन पर पहुंचने के बाद सारे यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेन ट्रैक से हटकर प्‍लेटफॉर्म नंबर 2 पर चढ़ गई। हादसे के बाद वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन का इंजन स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है। हादसे की वजह से प्‍लेटफॉर्म का कुछ हिस्‍सा टूट गया है। ट्रेन और इंजन के भी कुछ पार्ट क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। मथुरा रेलवे स्‍टेशन के डायरेक्‍टर एसके श्रीवास्‍तव ने बताया कि हादसे की वजह से प्‍लेटफॉर्म और ऊपर की शेड को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा मथुरा से होकर गुजरने वाली मालवा एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है।

हादसे की वजह से कुछ गाड़ियां प्रभावित

इस बारे में जानकारी देते हुए मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने कहा कि गाड़ी शकूरबस्ती से आई थी. ट्रेन जंक्शन पर आकर खड़ी हो गई, जिसके बाद गाड़ी से सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर अचानक कैसे ये गाड़ी पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई है इसकी जांच की जा रही है. इसकी वजह से प्लेटफॉर्म और ऊपर की शेड को नुकसान हुआ है. वहीं कुछ गाड़ियां भी प्रभावित हुई है. 

Back to top button