हेडलाइन

बीजेपी नेता मर्डर मामला: एक और आरोपी की हुई गिरफ्तारी, पहले भी मामले में छह आरोपी हो चुके गिरफ्तार

कांकेर 24 मार्च 2024।कांकेर जिले में हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हत्या मामले में एक बार फिर पुलिस को बड़़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

गौरतलब है कि 7 जनवरी को कांकेर जिले के पखांजुर इलाके के बाजार पारा में रात 8 बजे अज्ञात हमलावरों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असीम राय की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सिर पर गोली लगने कारण बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने 18 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर आरापियों की पतासाजी कर रही थी। इस दौरान 500 से ज्यादा काॅल रिकार्ड कंगाले तो वहीं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। चूंकि हमलावर बाइक से आये थे इसलिए बाइक के आधार पर हमलावरों की पहचान पुलिस ने की।

जिसके बाद पुलिस ने बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, सोमेंद्र मंडल, नीलरतन मंडल, गोपीदास, रीपन सदियाल, सुरजीत वाला, समीत मांझी, तपन मंडल जितेन्द्र बैरागी, जयंत विश्वास और मुख्य शुटर विकास तालुकदारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश लगातार पुलिस कर रही थी। इसी बीच कांकेर जिले के पखांजुर थाना इलाके केे केव्हीपी 25 रामकृष्णपुर निवासी बाबू हालदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Back to top button