हेडलाइन

ट्रिपल सवारी वाले बाइक चालक सावधान !… राजधानी पुलिस चेक प्वाइंट पर चालान काटने का कर रही है इंतजार… लगातार च

रायपुर 5 नवंबर 2022। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस इन दिनों चेकिंग अभियान चला रही है। ट्रिपल सवारी को लेकर बाइक सवार चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी में 220 बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। ये सभी बाइक चालक नियम विरूद्ध ट्रिपल सवारी सवार थे। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दो पहिया में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कार्यवाही चलाए जाने के निर्देश है । इस निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर अभियान चलाया गया जिसमें 220 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

बता दे कि राजधानी रायपुर में कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसे देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिस के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग तेलीबांधा थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, पचपेड़ी नाका चौक, फाफाडीह चौक, व्हीआईपी टर्निंग, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक एवं आश्रम तिराहा के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया जिसमें 220 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

रायपुर पुलिस के मुताबिक यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वाहन चालकों से अपील की है कि राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट अवश्य बांधे, नाबालिक बच्चों को वाहन ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन कदापि ना चलाएं।

Back to top button