क्राइम

गांजा तस्करों पर कार्रवाई ब्रेकिंग : :..गांजा को लेकर बोराई पुलिस कार्रवाई जारी,ओड़िसा से UP जा रहे दो तस्करों को दबोचा…कार , मोबाइल और पांच लाख से अधिक का गांजा बरामद…!

धमतरी 27 मार्च 2022।….. बोराई पुलिस ने एक बार फिर गांजा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है… पुलिस ने इस बार दो अन्तराज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है ,जिनके पास से पुलिस 26 किलो 500 ग्राम कीमत पांच लाख तीस हजार,मारुति 800 कार कीमती दो लाख,दो नग मोबाइल कीमत 2000,और नगदी रकम 2000 जप्त किया जिसका कुल कीमत 7 लाख 34 हजार बताया जा रहा है…जानकारी के मुताबिक पुलिस चेक पोस्ट जांच नाका चेकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रहे सिल्वर ग्रे रंग की मारुति सुजूकी 800 कार क्रमांक UP 65 W 1573 को रोककर संदेह के आधार पर तलाशी लिया गया… जिसमें दो लोग सवार थे, वहीँ कार की तलाशी लेने पर डिक्की में छोटे ,बड़े पैकेट में भरकर गांजा रखे हुए थे…

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी अजय पिता मेवालाल जैसवाल 48 वर्ष निवासी बड़ौरा देइपुर जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश, संजय पिता स्व. छन्नूलाल बिंद उम्र 36 वर्ष जगतपुर वाराणसी यूपी..को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया… बता दे बोराई थाना प्रभारी युगल किशोर नाग अवैध गतिविधियों को लेकर काफी अलर्ट है,और बोराई का चार्ज संभालने के बाद से ही गांजा को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं… इस कार्रवाई में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग, प्रधान आरक्षक भोजराम साहू, सौरभ पटेल, कांस्टेबल मुरारी सोरी, दीपक साहू, हरीश नेताम, किशन सोनकर, टेमन साहू, टिकेश मरकाम, भुवन भक्त,जितेंद्र कोर्राम, प्रदीप देव का सराहनीय योगदान रहा…

Back to top button