हेडलाइन

ब्रेकिंग : प्रमोशन से नाखुश शिक्षकों को बड़ी राहत… शिक्षा विभाग ने दिया 10 दिन का वक्त… DEO को जारी हुआ ये निर्देश

रायपुर 7 नवंबर 2022। प्रमोशन से असंतुष्ट सहायक शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वो पदोन्नति मामले में आ रही शिकायत की सुनवाई करे। आज सभी डीईओ को जारी निर्देश में स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि ..

जो शिक्षक वर्तमान पदांकन से संतुष्ट नहीं है, उनके द्वारा 10 दिवस से भीतर जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी उनके अभ्यावेदन का निराकरण 7 दिन के भीतर करेंगे। तथा की गयी कार्यवाही से संचालक लोक शिक्षण को अवगत करायेंगे।

दरअसल बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग में प्रधान पाठक प्रमोशन में गबड़बड़ी की शिकायत आ रही थी। राज्य सरकार के स्तर पर भी इस संदर्भ में शिकायत आयी थी, जिसके बाद 5 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक अब आगे से जो भी प्रमोशन होगा, वो सभी काउंसिलिंग के जरिये किया जायेगा। वहीं पहले शिक्षक विहीन, तो वहीं दूसरे नंबर एकल शिक्षकीय शालाओं में पदांकन में प्राथमिकता दी जायेगी।

Back to top button