हेडलाइन

ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सस्पेंड… DEO रहते खरीदी में भ्रष्टाचार की हुई थी शिकायत…शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर 10 नवंबर 2022। गरियाबंद के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ताण्डेय को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। भोपाल तांडेय अभी डीपीआई में उप संचालक हैं। डीईओ रहते ताण्डेय पर बिना प्रशासकीय स्वीकृति के ही खरीदी का आरोप है। आरोप के मुताबिक सितंबर 2020 में ताण्डेय ने बिना प्रशासकीय अनुमति के ही 3 करोड़ 27 लाख 22 हजार 347 रूपये की फायर एस्टिगयूसर की सप्लाई आदेश जारी किया गया। वहीं अगस्त 2020 में शैक्षणिक कार्यों के लिए 1 करोड़ 99 लाख 29 हजार 649 रूपये का कार्यादेश जारी किया गया।

वहीं कई और गंभीर आरोप भी उन पर लगे थे, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है, साथ ही उन्हें डीपीआई कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Back to top button