क्राइम

छठ पर्व के बीच गूंजी गोलियां , दो पक्षों में हिंसक झड़प, तीन लोग घायल…

हाजीपुर 20 नवंबर 2023|छठ पूजा पर पटाखा फोड़ने के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के बेलका गांव की है. दो पक्षों में लड़ाई के बाद बात फायरिंग तक पहुंच गई. इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना रविवार (19 नवंबर) रात की है.

बताया जाता है कि रविवार को छठ घाट पर बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे. इसको लेकर विवाद हुआ था. यहां भी दोनों पक्ष भिड़े थे. इसके बाद रात में घर पर जब कोसी के लिए हाथी बैठाकर पूजा हो रही थी तो यहां भी बच्चों की ओर से पटाखा फोड़ा जा रहा था. एक पक्ष के दरवाजे पर चिंगारी गिरने के बाद फिर विवाद शुरू हो गया. लाठी-डंड से लड़ाई और गाली-गलौज के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इसमें गोली लगने से प्रदीप राय, प्रमोद राय और मुकेश कुमार घायल हो गए|

कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली थाना क्षेत्र बेलका गांव(रात 9 बजे) की है। यहां बीती रात करीब नौ बजे के बाद लोग हाथी को बैठा कर पूजा पाठ कर रहे थे, इस बीच पटाखे भी फोड़े जा रहे थे। पटाखे की चिंगारी एक दूसरे के दरवाजे पर गिरती है जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है। पहले तो बच्चों द्वारा कहा-सुनी होती है और फिर मामला बढ़कर बड़ों तक पहुंच जाता है। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज का सिलसिला शुरू हो जाता है और देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट होने लगती है। लेकिन विवाद इतने पर नहीं थमता, इसके बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग की जाती है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो जाते हैं। इसमें प्रदीप राय, प्रमोद राय और मुकेश कुमार को गोली लगी है। इन तीनों का पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

गंभीर हालत के चलते किया रेफर
घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन गोली मारकर सभी लोग पहले ही भाग निकले थे। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। इस मामले में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है।

Back to top button