टॉप स्टोरीज़

7th pay commission: कर्मचारियों को मार्च में मिलेगा एरियर…DA में इतने प्रतिशत होगी बढ़ोतरी…

नई दिल्ली 16 फरवरी 2022। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च के महीने में मोटी सैलरी मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि मार्च से 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. यानी डीए में हुई 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी मार्च से सैलरी में आने लगेगी. साथ ही 2 महीने का एरियर भी कर्मचारियों मिलेगा.

चूंकि 34 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी 2022 से बन रहा है इसलिए जनवरी और फरवरी का एरियर भी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में मिलेगा.

डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है तय

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो जाएगा. अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिल रहा है. मगर, इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय है.

 

राउंड फिगर में होती है डीए की गणना
दरअसल, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े आ चुके हैं. दिसंबर 2021 के सूचकांक के हिसाब से 34.04 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है.

चूंकि डीए की गणना राउंड फिगर में होती है इसलिए यह 34 फीसदी होगा.

 

अधिकतम सैलरी पर इतना बनेगा एरियर

 

केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है. 34 फीसदी होने के बाद कर्मचारियों का प्रतिमाह डीए 19,346 रुपये होगा, जो अभी 31 प्रतिशत के हिसाब से 17,639 रुपये है.

Back to top button