पॉलिटिकलहेडलाइन

CG- आरक्षण पर घमासान : आरक्षण बिल को लेकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस विधायक… कवासी बोले- दवाब में हैं राज्यपाल…..जवाब में रमन बोले- कानून कायदे से चलते हैं राज्यपाल

रायपुर 20 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर घमासान जारी है। कांग्रेस विधायकों ने आज एक बार फिर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने की मांग की। मंत्री कवासी लखमा की अगुवाई में राजभवन पहुंचे अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के विधायकों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि आरक्षण बिल पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर किया जाये, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और आरक्षण के तहत मिलने वाले अधिकार दिये जा सकें। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि राज्यपाल दवाब में हैं। कवासी लखमा ने कहा कि ..

आज हमलोग राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। राज्यपाल का जवाब हमारी मंशा के अनुरूप नहीं रहा, उन्होंने कहा कि ठीक है दिखा लेते हैं, परीक्षण कराते हैं। लगता है राज्यपाल दवाब में है।

कवासी लखमा, मंत्री, छग

जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजभवन नियम कायदों से चलता है, किसी के दवाब से नहीं चलता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि

राज्यपाल सर्वोच्च पद होता है, संविधानिक पद होता है, राज्यपाल नियम कायदे कानून से काम करते हैं, राज्य सरकार के निर्देश पर नहीं विधि विशेषज्ञों की राय लेकर वह अपनी बात करते हैं, इस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी राज्यपाल पर किया जाना छत्तीसगढ़ में ही देखने को मिलता है, राज्य सरकार के मंशा अनुरुप गवर्नर नहीं चलेंगे, सरकार दबाव डालेगी तो नहीं होगा

रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

Back to top button