क्राइम

CG- नक्सल क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी, पुलिस घटना के…..

कांकेर 30 नवंबर 2021।  नक्सल प्रभावित कांकेर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां दिनदहाड़े एक युवक की सरेराह हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात के बाद क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गयी, वही वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम कांकेर जिला के पंखाजुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पंखाजुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत इरिकवुटा के आश्रित गांव उडुमगांव में बैसाखू राम टेकाम का परिवार निवास करता है। मंगलवार की दोपहर वह किसी काम से पखांजूर की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्तें में अज्ञात शख्स से उसका सामना हो गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने के बाद उस शख्स ने बैसाखू राम पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में जहां घायल बैसाखू राम की सड़क पर ही मौत हो गयी, वही हत्याकांड के बाद आरोपी शख्स मौके से फरार हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि आरोपी ने किन कारणों से हत्या की वारदात को अंजाम दिया, ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। पुलिस आरोपी का सुराग जुटाकर उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है। वही सरेराह हुए इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल ये अभी साफ नही हो पाया है कि इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया, या फिर पुरानी रंजिश के कारण बैसाखू राम की हत्या की गयी, पुलिस के लिए यह जांच का विषय है ।

Back to top button