हेडलाइन

CG- वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान की CM भूपेश बघेल ने की घोषणा, राज्य स्थापना दिवस पर दिया जायेगा सम्मान

बेमेतरा 30 मार्च 2022 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान की घोषणा की है। ये सम्मान अब प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस के दिन 1 नवंबर को दिया जायेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा के ग्राम संबलपुर के दौरे पर है। यहां आयोजित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनके बलिदान को याद किया। बेमेतरा में आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान देने की घोषणा की है।

Back to top button