बिग ब्रेकिंग

CG-गाइडलाइन ब्रेकिंग: डांडिया व गरबा को लेकर जारी हुई गाइडलाइन….दोनों डोज वैक्सीन लगा चुके लोग ही खेल सकेंगे डांडिया…इन 17 सख्त निर्देशों के साथ ही आयोजन में आने की इजाजत

रायपुर 7 अक्टूबर 2021। नवरात्र में इस बार डांडिया और गरबा का आयोजन तो होगा, लेकिन कई पाबंदियों के साथ। 17 शर्तों के साथ जिला प्रशासन ने इस नवरात्र में डांडिया और गरबा के आयोजन की अनुमति दी है। आदेश में आयोजन में व्यवस्था और प्रबंधन को लेकर तो आदेश जारी किए ही गए हैं। सबसे अहम निर्देश ये है कि गरबा और डांडिया के आयोजन में वही आ पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो। डांडिया खेलने को लेकर निर्देश है कि के दूसरे से दूरियां बनाकर ही खेलेंगे, वहीं आयोजन में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

आयोजन स्थल पर एक दूसरे से कम से 6 फ़ीट की दूरी बनानी होगी, वहीं आयोजन स्थल को दिन में 2 बार सेनेटाइज करना जरूरी होगा। बिना थर्मल स्केनिंग के आयोजन स्थल में घुसने की इजाजत नहीं होगी। सर्दी, जुकाम और बुखार के सामान्य लक्षण पर भी आयोजन स्थल पर आने नहीं दिया जाएगा।।कार्यक्रम स्थल पर हर किसी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

पढ़िये पूरी गाइड लाइन [pdf-embedder url=”http://localhost/newway/wp-content/uploads/2021/10/रास-गरबा-डांडिया-भजन-के-आयोजन-संबंध-में-आदेश-निर्देश-2021.pdf” title=”रास गरबा-डांडिया, भजन के आयोजन संबंध में आदेश-निर्देश 2021″][pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/रास-गरबा-डांडिया-भजन-के-आयोजन-संबंध-में-आदेश-निर्देश-2021-1.pdf” title=”रास-गरबा-डांडिया-भजन-के-आयोजन-संबंध-में-आदेश-निर्देश-2021″]

Back to top button