शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन के बाद ट्रेनिंग : नवनियुक्त प्रधान पाठकों के प्रशिक्षण का एक और जिले से आदेश जारी… एकल शिक्षकीय को छोड़ बाकी सभी प्रधानपाठकों के लिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही । प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। अब नव पदोन्नत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि व्यवहारिक और प्रशासनिक दक्षता बेहतर हो सके। रायगढ़ के धर्मजयगढ़ के बाद अब गौरेला पेड्रा मरवाही से भी नव पदोन्नत प्रधान पाठकों की ट्रेनिंग का आदेश जारी हुआ है।

डायट के प्राचार्य ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि वो तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए प्रधान पाठकों को कार्यमुक्त करें। नव पदस्थ प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक प्रशिक्षण जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा। कुल 150 प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण होगा, जिनमें पेंड्रा में 40, गौरेला में 55 और मरवाही में 55 प्रधान पाठक शामिल हैं। एकल शिक्षकीय विद्यालय को छोड़कर सभी प्रधानपाठकों को ट्रेनिंग के लिए रिलीव करने को कहा गया है।

Back to top button