पॉलिटिकल

VIDEO : CG NEWS- ट्रांसफर ओपन अपडेट : ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब… ट्रांसफर व्यवस्था सुधारने….ना कि ..

रायपुर 2 अगस्त 2022। कर्मचारियों -अधिकारियों के लिए ट्रांसफर का बैन जल्द खुलने वाला है। उपसमिति की सिफारिश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघले ट्रांसफर खोलने को लेकर निर्णय लेने वाले हैं। इधर कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रांसफर को लेकर आलोचना करने वाले विपक्षियों को करारा जवाब दिया है।

ट्रांसफर को पैसे कमाने का जरिया बताने वाले विपक्ष पर मुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इतने सालों तक वो लोग क्या करते रहे। विपक्ष ने कहा कि इतने सालों बाद ट्रांसफर इसलिए खोला जा रहा है, ताकि पैसा कमाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इस सवाल पर कहा कि …

“15 सालों तक क्या करते थे वो …तबादला पैसा कमाने का जरिया है या व्यवस्था सुधारने के लिए है, रात में भी उन्हें सपने बस पैसा ही दिखायी देता है। 15 साल वहीं करते रहे और जो करते रहे, वहीं बता रहे हैं”

वही प्रदेश में सूखे के हालात को लेकर सीएम ने कहा कि …


जिन तहसीलों में सुखा हो उसकी रिपोर्ट मंगाई गई है। अभी वैसे बरसात की संभावना तो बनी हुई है, लेकिन फिर भी नजरी सर्वे करवानी उचित है, सरगुजा संभाग के कुछ जिलों व तहसील के अलावा एक – दो तहसील है, जहां काम बारिश हुई है, उसकी रिपोर्ट मंगाई गई हैं…।

बीजेपी अध्यक्ष द्वारा सूखे के आंकलन में देरी होने की बात को लेकर सीएम ने कहा….

अगस्त महीने के पहली तारीख को रिपोर्ट ले रहें है, इसमें देरी कहां हुई है। अभी 15 अगस्त के पहले भी यदि पानी गिर जाए तो धान की अच्छी फसल हो जाता हैं… इसके पहले विष्णुदेव साय ने एक बार भी बात नहीं किया, जबकि जशपुर में पानी कम गिरा है..।

तिरंगा अभियान को लेकर सीएम ने कहा, अभी भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है। हमने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की हैं।9 अगस्त से भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत हुई थी। उस दिन से कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी।

Back to top button