हेडलाइन

CG NEWS : बड़ी कार्रवाई – सिविल सर्जन सहित 4 डाक्टरों पर गिरी गाज… इंस्पेक्शन में ड्यूटी से गायब मिले डाक्टर… 48 घंटे में जवाब किया तलब…नहीं तो…

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

जिला चिकित्सालय बालोद में दायित्व के निर्वहन में लापरवाही पर सिविल सर्जन सहित 04 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बालोद 11 अगस्त 2022। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.के.मंडल ने जिला चिकित्सालय बालोद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एस.एस.देवदास को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एस.एस.देवदास को जिला चिकित्सालय बालोद की व्यवस्था एवं प्रबंधन में सुधार सुनिश्चित नही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तथा इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow


सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा चिकित्सा अधिकारी आयुष डॉ डॉली शिवांगी, चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना मानसर, रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजेन्द्र सिंह सरदार और चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ बी.एल.रात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने डॉ डॉली शिवांगी को 02 अगस्त से 06 अगस्त 2022 तक और 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। । डॉ वंदना मानसर को 05 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करने तथा उक्त दिवसों में बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। डॉ राजेन्द्र सिंह सरदार को बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के 08 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया गया हैं। डॉ बीएल रात्रे को 03 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए जाने तथा उक्त दिवसों में बिना पूर्व सूचना एवं आवेदन के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उक्त सभी को अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने समय समय पर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश डॉक्टरों को दिए थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिला चिकित्सालय बालोद का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए कोरोना काल के बाद से बंद किए गए आईसीयू कक्ष को 6 जुलाई से प्रारंभ कर दिया गया, जिससे मरीजों को जिले में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है, उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन सोनोग्राफी की सुविधा और प्रत्येक गुरूवार को सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को मिल रही है। जिला चिकित्सालय में अब सुबह व शाम को भी ओपीडी का संचालन किया जाता है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।

Back to top button