हेडलाइन

CG NEWS : उर्जाधानी के अंतिम छोर पर जनता का हाल जानने आज पहुंचेंगे CM भूपेश,पाली विधानसभा में भेंट मुलाकात कर लोगों से करेंगे सीधी बात…..

कोरबा 13 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल आज उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिला के पाली-तानाखार विधानसभा के दौर पर रहेंगे। कोरबा जिला के अंतिम छोर पर स्थित वनांचल ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। इसके बीद सीएम पाली के लाफा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये प्रदेश के सभी विधानसभा में पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री आज कोरबा जिला के प्रवास पर रहेंगे। कोरबा में सबसे पहले पाली-तानाखार विधानसभा में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे। यहां मुख्यंत्री जिले के अंतिम छोर पर स्थित वनांचल ग्राम पिपरिया में पहुंचने के बाद दोपहर 12ः15 बजे आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे से ग्राम लाफा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद पाली विश्रामगृह पहुंचेंगे।

यहां शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेंगे और पाली में ही रात्रि विश्राम करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। मुख्यमंत्री जनता से सीधे संवाद कर जहां शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ उनकी समस्याओं और सुझावों का भी मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं। कोरबा में मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं।

Back to top button