बिग ब्रेकिंग

CG NEWS : चलती ट्रेन में मरीज को आया हार्ट अटैक….देवदूत बनकर सामने आयी RPF की टीम…और फिर बच गयी मरीज की जान..

रायपुर 19 सितंबर 2022। दुर्ग-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक मरीज को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गयी। हालांकि मरीज की जान बचाना तब भी चुनौतियों से भरा था, ऐसे में आरपीएफ के जवान फरिश्ता बनकर सामने आये और फिर आनन-फानन में मरीज को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी गयी। अब जवान की स्थिति बेहतर है।

दरअसल ट्रेन से अशोक अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ रायपुर से भुवनेश्वर के लिए इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुए। ट्रेन अभी कुछ ही दूर पहुंची थी, कि मरीज ने सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत की। आसपास की सीट के यात्रियों ने देखते ही समझ लिया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लिहाजा इमरजेंसी देख चेन पुलिंग की गयी। हालांकि एंबुलेंस को यात्रियों तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही थी, क्योंकि ट्रेन बढ़ नहीं पा रही थी।

ऐसे में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तरूणा साहू और उनकी टीम ने आनन फानन में मालगाड़ियों को मौके से हटाया और फिर मरीज को तत्काल ट्रेन से उतारकर मेडिकल सेवा दी गयी।

Back to top button