हेडलाइन

CG Rain Alert : ठंड बढ़ायेगी बारिश….10 को हो सकती है प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश…चक्रवात दिखायेगा असर..

रायपुर 7 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ने वाली है। कल से छत्तीसगढ़ में ठंड बढेगी, जबकि 10 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान उठा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में पड़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 दिसम्बर से प्रदेश के बस्तर और दुर्ग संभाग में बादल छायेंगे वहीं अगले दिन तक इनका विस्तार पूरे प्रदेश में हो जायेगा। 10 दिसम्बर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बरसात हो सकती है। जबकि सरगुजा संभाग के इलाकों में बूंदाबांदी तक ही सीमित रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सर्दी के मौसम में उत्तर से सूखी और ठंडी हवाओं का आना और दक्षिण से नमी युक्त हवा आकर एक बिंदु पर मिलने से बरसात की संभावना बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ में ऐसा 10 दिसम्बर को हाेने जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान मंडौस 8 दिसम्बर को तमिलनाडू पहुंचेगा। जिसकी वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बरसात का अलर्ट जारी हुआ है। इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ेगा। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, इस तूफान के असर से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में 8 दिसंबर को बादलों का आना शुरू हो जाएगा। यह मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों यानी दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग तक भी पहुंचेगा।

Back to top button