बिग ब्रेकिंग

शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग : ….अब इस जिले से प्रमोशन की जानकारी मांगी गयी…. JD ने सभी DEO को दिया निर्देश, जानिये किन्हें नहीं मिलेगा लाभ… आदेश देखिये

रायपुर 27 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षक भले ही वेतन विसंगति से नाराज चल रहे हो, लेकिन दूसरी तरफ शिक्षकों को खुश करने की भी सरकार की कोशिश जारी है।  प्रधान पाठक की पदोन्नति का आदेश दुर्ग के बाद बिलासपुर में भी जारी होने वाला है। इससे पहले दुर्ग संभाग से प्रमोशन की पहली लिस्ट जारी हुई थी।बिलासपुर ज्वाइंट डायरेक्टर ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि प्रमोशन के मद्देनजर शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली के साथ चल और अचल संपत्ति का विवरण तैयार करे।

19.03.2021 से 5.6.2021 के बीच पदोन्नत हुए शिक्षकों के नाम प्रस्ताव सूची में शामिल नहीं करने को कहा गया है। पदोन्नति के दावेदार शिक्षकों की पूरी जानकारी 5 जनवरी तक मांगी गयी है।

Back to top button