हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

CG- सरकारी कर्मचारियों हेलमेट पहनना व सीट बेल्ट बांधना हुआ जरूरी, नियम तोड़ा तो विभागीय कार्रवाई के साथ कटेगा चालान

अधिकारी-कर्मचारी यातायात नियमों का कड़ाई से करें पालन: कलेक्टर

दुर्ग, 17 फरवरी 2024।  रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी हो गया है। कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु जिले अंतर्गत पदस्थ जिला प्रशासन एवं पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अपनी दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने कहा गया हैं। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात नियमों के अधीन चलानी कार्यवाही, साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

रायपुर में पुलिसकर्मियों पर जारी हुआ था निर्देश

इससे पहले रायपुर SSP संतोष सिंह ने इसे लेकर कड़ा निर्देश जारी कर दिया था। राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों को लेकर एसएसपी ने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट पहनकर ही बाइक या दोपहिया चलाना होगा।वहीं चार पहिया वाहन चलाने वाले पुलिस जवानों को सीट बेल्ट भी अनिवार्य रूप से बांधना होगा। रायपुर एसएसपी ने इसे लेकर कड़ा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि कोई अफसर या पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करते पक़ड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

 

Back to top button