टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

CG Weather Alert: प्रदेश में हो सकती है बारिश, बदलने वाला है मौसम, जानिए क्या कहा मौसम विभाग ने…

रायपुर 29 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन माना जा रहा है कि 31 जनवरी के बाद एक बार फिर से ठंड की दस्तक प्रदेश में होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन देखने को मिलेगा और उत्तर से आने वाली हवा परिवर्तित होकर प्रदेश में ठंड का एहसास कराएगी।

इस बाबत मौसम विभाग ने जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की दिशा में परिवर्तन होकर उत्तर से आने की संभावनाएं बन रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। वर्तमान में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के कुछ हिस्सो में बारिश होने के आसार हैं, वहीं महासमुंद, रायगढ़, जशपुर में भी बारिश की संभावना है।

Back to top button