हेडलाइन

उत्तर प्रदेश के PDDU नगर जंक्शन में छत्तीसगढ़ का युवक डेढ़ करोड़ रुपये और सोना के साथ हुआ गिरफ्तार, चाईनीज कोड पर डिलीवरी करने थे पैसे, आई.टी. की टीम ने शुरू की…..

चंदौली 13 मार्च 2023। उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल स्टेशन पर जीआरपी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहने वाले एक युवक को डेढ़ करोड़ रूपये और सोने के साथ अरेस्ट किया हैं। जीआरपी ने पंडित दीनदयाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से यह गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है पकड़ा गया युवक इस पैसे की खेप को लेकर दिल्ली से हावड़ा जा रहा था। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि पकड़े गए युवक के पास से एक चाईनीज टोकन बरामद हुआ है, जिसके जरिए इन पैसों की डिलीवरी होनी थी। जीआरपी ने पैसों को जब्त कर आई.टी. की टीम को इस पूरे मामले की सूचना दे दी हैं। इसके साथ ही जानकारी के बाद तमाम इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में एक संदिग्ध व्यक्ति सफर कर रहा है। चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 युवक को गिरफ्तार करके जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके बैग से डेढ़ करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई। पकड़े गए युवक का नाम रमेश दास बताया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ के कोरबा का रहने वाला है। रेलवे पुलिस ने बताया कि युवक को यह कैश दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले आशीष अग्रवाल नामक शख्स ने दिया था। साथ ही राजेश दास नामक युवक को एक टोकन भी दिया गया था, जिसके जरिए इस रुपयों की डिलीवरी हावड़ा में देनी थी। यह पहला मौका है जब इस तरह से कैश की डिलीवरी के लिए टोकन का इस्तेमाल होना पाया गया है।

बताया जा रहा है की इस कोड का मिलान कर इस युवक को हावड़ा में पैसे की डिलीवरी देनी थी। जीआरपी सीओ प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और हर एंगल में पैसो को लेकर जांच की जा रही हैं। फिलहाल पैसे को जब्त कर लिया गया है और आईटी डिपार्टमेंट पूरे मामले की जांच कर रही है। यह पहला मौका है जब जीआरपी ने इतने बड़े कैश के साथ टोकन की बरामदगी की है। क्योंकि डिलीवरी हावड़ा में देनी थी, पुलिस सूत्रों की मानें तो बंगाल बॉर्डर पर इस तरह के गिरोह सक्रिय हैं। जो कि हवाला के कारोबार में लिप्त हैं, ऐसे में तमाम इंटेलिजेंस एजेंसिया भी जांच में जुट गई हैं। वही पुलिस छत्तीसगढ़ के कोरबा के उरगा थाना में रहने वाले राजेश दास के बैक ग्राउंड की भी जांच कर रही हैं। प्रथम दृष्टया पूरा मामला हवाना में पैसा डिलीवरी का प्रतीत हो रहा हैं। पुलिस के साथ ही आई.टी.की टीम युवक को गिरफ्त में लेकर पैसों के संबंध में बारीकी से पूछताछ कर रही हैं।

Back to top button