पॉलिटिकल

हाईलेवल मीटिंग में हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लौटे रायपुर… कहा- कई अहम विषयों पर हुई चर्चा… बोले- नितिन गडकरी को कल भोजन पर किया हूं आमंत्रित

रायपुर 20 अप्रैल 2022। दिल्ली में चली मैराथन बैठक में शिरकत कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौट आये हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी लगातार बैठकें चल रही है। उस बैठक में उन्हें भी बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई विषयों पर चर्चा हुई । बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने की हैसियत से उन्हें बैठक में बुलाया गया था। लिहाजा बैठक में हर पहलूओं पर चर्चा की गयी है।

वहीं नितिन गडकरी के कल छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भोजन पर आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ कीयोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

वहीं परसा केते कोल खदान को निरस्त करने की मांग पर कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत की से केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे को लिखी गई चिट्ठी पर कहा-मुझे इसकी जानकारी नहीं है, चिट्ठी मैंने नहीं पढ़ी है

Back to top button