Business

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने दुधारू पशुओ के लिए घातक साबित हो सकती है गर्मिया उनके बचाव हेतु अपनाये ये ख़ास टिप्स जो आपको इस परेशानी से निकालने में मदत करेंगे तो बने रहिये अंत तक-

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने

Read Also: Sunday स्पेशल में बनाये गर्मागर्म मूंग दाल चीला,देखे इंस्टेंट बनाने वाली रेसिपी

जाने एक्सपर्ट का कहना

एक्सपर्ट बताते हैं कि दुधारू पशुओं को ऐसे स्थान में रखना चाहिए जहां उन पर गर्मी और सर्दी का प्रभाव कम हो. पशुओं को सूरज की सीधी किरणों और हवा के थपेड़ों से बचाना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करें तो दूध उत्पादन घट सकता है!

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने

पशुओ के बैठने और टहलने के लिए होना चाहिए स्पेस

पशु घर में प्रत्येक गाय या भैंस के लिए कम से कम 5.5 फीट चौड़ी और 10 फीट लंबी पक्की जगह होनी चाहिए. पशु घर का फर्श या फ्लोरिंग खुरदरा लेकिन कंक्रीट का होना चाहिए. नाली की ओर 1.5 फीट की ढलान होनी चाहिए ताकि पशु के रखने का स्थान स्वच्छ रह सके और वहां कीटाणु न पनपें!

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने

गर्मियों में पशुओ को होती है बहुत परेशानी

गर्मी बढ़ने से जानवरों को बहुत कष्ट होता है. गर्मी के मारे जानवर बेहाल हो जाते हैं. पसीना बहाकर हांफ हांफ कर अपने शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन खाना नहीं खा पाते हैं. ऐसे में घर को ठंडा रखने पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए पशु घर की छत कम से कम 10 फीट ऊंची रखनी चाहिए. भले ही वह खपरैल की शीट या पक्की ईंटों की हो. गर्मी में पशुओं का दूध कम हो जाता है. इससे बचाव के लिए पशुओं को सही स्थान पर रखना चाहिए. पशुओं का घर तीन तरफ से खुला होना चाहिए. केवल पश्चिम दिशा में ही दीवार होनी चाहिए. हर पशु के लिए छत की ऊंचाई पर 3 फीट गुणा 1.5 फीट के खुले रोशनदान होने चाहिए. सर्दी में बोरी द्वारा तीनों खुली दिशाओं को ढंक देना चाहिए!

गर्मियों में दुधारू पशुओ का रखे खास ख्याल वरना होगा भारी नुकसान,जाने

पशु घर की पश्चिमी दीवार पर 2 फीट चौड़ी और 1.5 फीट गहरी नाद बनाना चाहिए. नाद (आहार देने का पात्र) का आधार जमीन से ऊंचा होना चाहिए. नाद 1 फीट चौड़ा और 1.5 फीट गहरा बनाना चाहिए. नाद के साथ साफ पानी की व्यवस्था होना भी जरूरी है. इससे पशुओं को गर्मी में साफ और ठंडा पानी मिलता है जिससे उनके शरीर का तापमान बना रहता है.

इन दिशाओ में पशुओ का होना चाइये घूमने का क्षेत्र

पशु घर की पूर्व दिशा में पशुओं को घूमने का क्षेत्र होना चाहिए. पशुओं को पेड़ की छाया में सबसे अधिक आराम मिलता है. घूमने वाले क्षेत्र में 2-3 नीम जैसे छायादार वृक्ष लगाने चाहिए. पशुओं को नीम के नीचे बांधने से गहरी छाया मिलती है जिससे गर्मी और धूप से राहत मिलती है. यह राहत जितनी अधिक होगी, पशुओं का दूध बढ़ेगा.

Back to top button