बिग ब्रेकिंग

बच्चे बीमार: मिड डे मील का खाने खाने से बच्चो की तबियत बिगड़ी ,अस्पताल में कराया सभी को भर्ती

सीधी 7 सितम्बर 2023 । मध्यप्रदेश में एक बार फिर मध्यान भोजन यानी मिड डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला सीधी जिले के वनांचल कुसमी के कचपेच गांव के प्राथमिक स्कूल का है। जहां मध्यान भोजन खाने के बाद 15 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। खाना खाने के बाद अचानक छात्रों को उल्टी, दस्त होने लगी और वे बीमार हो गए। 

इधर बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उमरिया स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बच्चों की इस तरह अचानक तबीयत खराब होने से परिजन भी परेशान हो गए है। फिलहाल सभी बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। वहीं बच्चों को बेहतर इलाज नहीं मिलने का परिजनों ने आरोप भी लगाया है। मध्यान भोजन खाने से बच्चे कैसे बीमार पड़े फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

Back to top button