ब्यूरोक्रेट्स

CM VIDEO : “…जब कलेक्टर इतना अच्छा कर रहे हैं काम….तो मैं साथ ले जाऊं”….कलेक्टर के लिए CM भूपेश के सामने जमकर बजने लगी तालियां…..तो मुख्यमंत्री को पूछना पड़ गया… देखिये ये वीडियो

…जब कलेक्टर इतना अच्छा कर रहे हैं काम….तो मैं साथ ले जाऊं

जगदलपुर 17 अक्टूबर 2021। ....कलेक्टर रजत बंसल की तारीफ में मुख्यमंत्री के सामने देर तक तालियां गूंजती रही। …तालियां इतनी बजी कि खुद मुख्यमंत्री को भी लोगों से पूछना पड़ गया…..कि बाकियों के लिए थोड़ी-थोड़ी और कलेक्टर के लिए इतनी सारी तालियां क्यों ?….दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर के दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कई सारे कार्यक्रमों में शिरकत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आसना पहुंचे, जहां उन्हें “बादल और कलागुड़ी” का लोकार्पण करना था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के पहले बादल और कलागुड़ी का नजारा देखा तो प्रशासन के काम से कायल बन गये।

 

 

मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान तो कलेक्टर रजत बंसल और उनकी टीम तारीफ तो की ही, कार्यक्रम के मंच पर आये, तो वहां भी कलेक्टर की तारीफ किये बिना खुद को नहीं रोक सके। दरअसल कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर में आदिवासी संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए शानदार काम किया है। आसना में बादल और कलागुड़ी भी उसी की बानगी है, जहां आदिवासियों की विरासत को सहेजकर और संवार कर रखा गया है। ये अपने आप में देश का सबसे अनूठा संग्रह है, जैसी की आदिवासी विरासत में बादल और कलागुड़ी में है।

कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे, तो उन्होंने बस्तर कलेक्टर की तरफ शुरू किये गये “योदय” “मेंबर-मेंबरिन”,  “बादल” और कलागुड़ी जैसे कार्यक्रमों की तारीफ की और इस काम के लिए सभी तारीफ में तालियां बजायी। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…

एक बार जोरदार ताली हमारे कलेक्टर साहब और उनकी पूरी टीम के लिए एक बार जोरदार ताली बजाइये

मुख्यमंत्री का कहना था कि कार्यक्रम तालियों से गूंज उठा और फिर तालियां एक भार बजनी शुरू हुई तो फिर बजती ही रही…

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि

बाकी लोगों के लिए कम ताली बजी, कलेक्टर के लिए ताली ज्यादा बज रहा है

तभी भीड़ से लोगों ने कहा

कलेक्टर साहब अच्छा काम कर रहे हैं…

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा…

ठीक काम कर रहे हैं , तो मैं अपने साथ रायपुर ले जाऊं

जिसके बाद भीड़ से आवाज आने लगी… नहीं… नहीं

तो मुख्यमंत्री ने कहा……अच्छा यही रहने दें…

 

Back to top button