कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में आज 386 नये मरीज, रायपुर में आंकड़ा 100 के करीब पहुंचा…दुर्ग में भी फुल स्पीड में कोरोना
रायपुर 13 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में आज भी कोरोना के 386 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज पॉजेटिविटी रेट 2.77 रही है। आज कुल 13 हजार 944 सैंपल टेस्ट हुए, जिसमें 386 नये मरीज मिले। आज 22 जिलों में मरीज मिले हैं। अच्छी बात येहै कि आज एक भी मौत नहीं हुई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
रायपुर में आज कोरोना के आंकड़े 100 के करीब पहुंच गये हैं। रायपुर में आज 95 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 66, राजनांदगांव में 35, बालोद में 11, बेमेतरा में 15, बलौदाबाजार में 20, महासमुंद में 10, बिलासपुर में 19, रायगढ़ में 14, कोरबा में 15, जांजगीर में 19, मुंगेली में 21 नये मरीज मिले हैं।386 नये मरीज की तुलना में 207 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ाकर 2068 हो गयी है।