खाना खजाना

बेहद कम समय में बनकर होगा गोलगप्पे का पानी,ये रही आसान रेसिपी

बेहद कम समय में बनकर होगा गोलगप्पे का पानी,ये रही आसान रेसिपी

बेहद कम समय में बनकर होगा गोलगप्पे का पानी,ये रही आसान सी रेसिपी,गोलगप्पा अधिकतर समय सभी ने ठेलो पर ही खाया होगा,आइये आज हम आपको गोलगप्पा पानी कैसे बनाते है तो बने रहिये अंत तक-

बेहद कम समय में बनकर होगा गोलगप्पे का पानी,ये रही आसान रेसिपी

Read Also: Railway Group D 2024: डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती हेतु रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि वैसे तो जब हम बाहर पर जाकर गोलगप्पा खाते हैं तो खाने भी उसका टेस्ट अच्छा होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि वह शरीर के लिए ठीक है कि नहीं. धूल मिट्टी के कारण बाहर का गोलगप्पा हाइजेनिक नहीं रह जाता है और उसमें कई तरह की समस्याएं आने लगती हैा

गोलगप्पे की पानी बनाने की सामग्री –

आमचूर पाउडर

इमली

नमक स्वाद अनुसार

कटी हुई हरी मिर्च

पुदीना

बेहद कम समय में बनकर होगा गोलगप्पे का पानी,ये रही आसान रेसिपी

गोलगप्पा पानी बनाने की विधि-

गोलगप्पे का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आप आमचूर पाउडर को अपने आवश्यकता अनुसार पानी में मिला ले और इमली को मिक्सी में पीसकर पीसी हुई अमली उसमें डाल दें. उसके बाद आप पुदीने को पीस लें और पानी में पुदीने को मिला दे साथ ही साथ उस में स्वाद अनुसार नमक डाल ले,उसके बाद आप चाहे तो इसमें थोड़ी काली मिर्च और मसाले डाल सकते हैं जिससे कि आपकी इमली की पानी और ज्यादा स्वादिष्ट हो जाएगी. इस तरह बनकर तैयार हो जाएगा आपका इमली का पानी!

Back to top button