शिक्षक/कर्मचारी

DPI आदेश : शिक्षकों को पढ़ाई के लिए नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा छुट्टी, सिर्फ एग्जाम के लिए होगा छुट्टी स्वीकृत….इन शिक्षकों को PSC, MA व B.ed सहित इन परीक्षाओं के लिए अनुमति…

DPI order: teachers will not get extra leave for studies, leave will be approved only for exams.... these teachers are allowed for these exams including PSC, MA and B.ed...
रायपुर 19 अप्रैल 2022। बिना अनुमति के डिग्री का मामला जब से शिक्षकों के लिए मुश्किल का कारण बना है, तब से शिक्षक डिग्री को लेकर काफी सचेत है। उच्च शिक्षा और डिग्री के लिए शिक्षकों ने नियमानुसार आवेदन शुरू कर दिया है। इस वर्ष के लिए राज्य सरकार ने 70 शिक्षकों को अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। शिक्षा विभाग की तरफ से सबसे ज्यादा अनुमति बीएड और डीएड की दी है। वहीं एमए अंग्रेजी, PSC, एमए हिंदी सहित अन्य पाठ्यक्रम के लिए काफी शिक्षकों को अनुमति विभाग ने दी है। 

अपने आदेश में DPI ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों पढ़ाई के लिए किसी भी तरह से अलग से छुट्टी स्वीकृत नहीं किया जायेगा, हालांकि परीक्षा के लिए छुट्टी दी जायेगी। डीपीआई ने ये भी शर्त रखी है कि इन परीक्षाओं के लिए अध्यापन के कामों में किसी भी तरह का व्यावधान नहीं होना चाहिये।

Back to top button