कृषि

कपास की इन किस्मों की खेती करके कमाए लाखो,पढ़े पूरी खबर

कपास की इन किस्मों की खेती करके कमाए लाखो,पढ़े पूरी खबर

कपास की इन किस्मों की खेती करके कमाए लाखो,पढ़े पूरी खबर कपास की बुवाई के लिए उपयोगी किस्में जो आपके लिए अच्छा मुनाफा कमाने का सबसे अच्छा सोर्स है ,जिसमे आप लाखो पैसा कमा सकते है। गेहूं की फसल के बाद अब खेतो में कपास की बुवाई का समय शुरू हो चूका है।

यह भी पढ़े : मात्र 11 हजार देकर 85km/h की टॉप स्पीड वाली Revolt Bike को बनाये अपना,देखे कीमती

कपास की इन किस्मों की खेती करके कमाए लाखो,पढ़े पूरी खबर

किसान गेहूं के बाद कपास की खेती कर सकते है , कपास की बुवाई की कई किस्में हैं जो बेहतर पैदावार देती है। कृषि वैज्ञानिकों ने अमेरिकन कपास या नरमा की खेती करने वाले किसानों के लिए सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कपास की अनुशंसित किस्में लगाने की सलाह बताई है। विभाग की ओर से राजस्थान के किसानों को 20 मई तक कपास की बुवाई करने की राय दी है ताकि कपास में गुलाबी सुंडी का प्रकोप न हो। 

 बुवाई का तरीका 

कपास की उन्नत किस्मों की बुवाई के लिए 4 किलोग्राम प्रति बीघा की दर से बीज की आवश्यकता रहती है। बुवाई के दौरान कतार से कतार की दूरी 67.50 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी करीब 30 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए। कपास बुवाई का समय 15 अप्रैल से 15 मई तक होता है लेकिन किसान मई के अंत तक इसकी बुवाई कर सकते हैं।

कपास की आर.एस. 2827 किस्म

कपास की आएस- 2827 किस्म से औसत 30.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर पैदावार प्राप्त की जा सकती है। इसके रेशे की लंबाई 27.22 मिलीमीटर व मजबूती 28.86 ग्राम व टेक्स आंकी है। टिंडे का औसत वजन 3.3 ग्राम है और बिनौले में तेल की मात्रा 17.2 प्रतिशत है।

बीकानेरी कपास 

बीकानेरी नरमा किस्म के पौधे की ऊंचाई करीब 135 से 165 सेमी तक रहती है, इसकी पत्तियां छोटी, हल्के हरे रंग है और फूल छोटे और हल्के पीले रंग हैं। इसमें चार से छह एकांक्षी शाखाएं होती हैं। टिंडे का आकार मध्यम और औसत वजन 2 ग्राम रहता है। इसकी फसल लगभग 160 से 200 दिन में तैयार हो जाती है। इस किस्म में तेला से अपेक्षाकृत कम हानि होती है।

कपास की आर.एस. 810 किस्म 

कपास की आर.एस. 810 किस्म के पौधे की ऊंचाई 125 से 130 सेमी रहती है ,फूलों का रंग पीला होता है। टिंडे का आकार छोटा करीब 2.50 से 3.50 ग्राम तक रहता है। रेशे की लंबाई 24 से 25 मिलीमीटर व ओटाई क्षमता 33 से 34 प्रतिशत तक है। यह किस्म 165 से 175 दिन में तैयार होती है। इस किस्म की पत्ती मोड़क रोग की प्रतिरोधी है। इस किस्म से करीब 23 से 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक उत्पादन प्राप्त कर सकते है।

कपास की आर.एस. 2818 किस्म 

आरएस किस्म से 31 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तक पैदावार प्राप्त कर सकते है ,इसके रेशे की लंबाई 27.36 मिलीमीटर, मजबूती 29.38 ग्राम टेक्स आंकी है। टिंडे का औसत भार 3.2 ग्राम है। बिनौलों में 17.85 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है,साथ ही इसकी ओटाई 34.6 प्रतिशत आंकी है।

यह भी पढ़े : सोयाबीन की खेती करने से पहले जान ले कैसे करे बीज की तैयारी, कम लागत में होगा अधिक उत्पादन

Back to top button