हेडलाइन

5 राज्यों के एग्जिट पोल लाइव अपडेट: छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर तो राजस्थान में भाजपा की वापसी…MP,तेलंगाना में….

रायपुर 30 नवंबर 2023। तेलंगाना में आज गुरुवार को मतदान के बाद देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो गय है। अलग-अलग टीवी चैनल और एजेंसियों द्वारा किये गये एक्टिज पोल में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है। वहीं राजस्थान में एक्टिज पोल के रिपोर्ट पर गौर करे तो बीजेपी गहलोत सरकार को पछाड़ते हुए बढ़त बनाते दिख रही है। गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे पहले 7 नवंबर को मिजोरम और छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव हुआ था।

इसके बाद 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं। आज तेलंगाना में चुनाव होने के बाद शाम 5:30 बजे से अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गये है। टीवी चैनल और अलग-अलग एजेसिंयों के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।एबीपी और सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिलेंगी, जबकि भाजपा को 36 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ के इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 30-40 सीटें, कांग्रेस को 46-56 सीटें और अन्य को 03-05 सीटें मिलने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ एक्टिज पोल

  • छत्तीसगढ़ के लिए सी-वोटर ने बीजेपी को 36-48 सीटें, कांग्रेस को 41-53 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
    छत्तीसगढ़ में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40-50 सीटें, बीजेपी को 36-46 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
  • छत्तीसगढ़ के पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस को 47 सीटें, बीजेपी को 40 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश एक्टिज पोल

  • मध्य प्रदेश के लिए पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 112 सीटें, कांग्रेस को 113 सीटें और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • टीवी9 ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 00-06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, रिपब्लिक टीवी ने बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें जबकि अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
  • ‘जन की बात’ एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस बीच कांटे की टक्कर की संभावना दिखाई दे रही है. इसके मुताबिक भाजपा को 116 सीटें, कांग्रेस को 111 और अन्य के हिस्से में 03 सीटें जाती दिख रही हैं.

राजस्थान एक्टिज पोल

  • राजस्थान के लिए पोल ऑफ पोल में बीजेपी को 111 सीटें, कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है.
  • ‘जन की बात’ एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल में भाजपा के खाते में 111 सीटें, कांग्रेस को 74 और अन्य के हिस्से में 14 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है.

तेलंगाना एक्टिज पोल

  • तेलंगाना के लिए पोल ऑफ पोल में कांग्रेस को 56 सीटें, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 48 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

Back to top button