शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक नेता को पूर्व विधायक ने दी धमकी: शिक्षक नेता ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, जूते से मारने और गाली गलौज का आरोप

छुरिया 16 मई 2024। शिक्षक नेता जाकेश साहू ने प्रेस बयान जारी कर
खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जाकेश साहू ने आरोप लगाया है कि छन्नी साहू ने विगत दिनों अपने गृह ग्राम पैरीटोला के प्रधान पाठक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू को अपने सुरक्षा गार्ड मनोज पाल के मोबाइल से फोन कर साहू समाज के बैठक में पांच जूता मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच की एवं अपशब्द कहा।

पीड़ित शिक्षक जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छन्नी साहू द्वारा गाली गलौच एवं समाज के भरे बैठक में जूते से मारने की धमकी देने से वे घबरा गए और उक्त बातों को उसी दिन साहू समाज के मंडल अध्यक्ष बालकिशन साहू व संचालक डाक्टर सुरेश साहू तथा अजक्स कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र लाडेकर को बताया।
घटना के दूसरे दिन छुरिया थाने में संबंधित मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई तथा प्रदेश के राज्यपाल, विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष राज्य मानव अधिकार आयोग, पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव, प्रदेश, जिला एवं तहसील साहू समाज सहित प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों को लिखित शिकायत पत्र भेजकर की है।

विगत डेढ़ साल से पूर्व विधायक एवं उनके पति द्वारा दी जा रही प्रताड़ना

शिक्षक जाकेश साहू ने बताया कि विगत दिसंबर 2022 से तत्कालीन विधायक छन्नी साहू एवं उनके पति चंदू साहू द्वारा उन्हें मानसिक रूप से परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। अक्टूबर 2022 में पदोन्नत होकर जाकेश साहू पैरीटोला में पदस्थ हुए तब से विधायक और उनके पति उक्त शिक्षक से नाराज रहने लगे कि विधायक से बगैर पूछे शिक्षक ने गांव में कैसे पदभार ग्रहण किया।

उक्त शिक्षक को गांव से हटाने डीईओ आफिस में बार बार दबाव बनाया गया। ग्रामीणों से शिकायत आवेदन बनवाया गया और 30 से 35 किलोमीटर दूर अटैचमेंट करवाकर शिक्षक को बेवजह परेशान किया गया। जब इस बात को लेकर जब वे अन्य तीन शिक्षको के साथ विधायक से मिलने उनके घर गए तब विधायक पति चंदू साहू ने शिक्षक को अपशब्द कहते हुए बर्खास्त करने, देख लेने व निपटा देने की धमकी दी। विभागीय अधिकारियों को दबाव डालकर शिक्षक को बार बार नोटिस भेजकर विधायक द्वारा परेशान किया गया। शिक्षक पर कार्रवाई के लिए विधायक द्वारा उच्चाधिकारियों पर बार बार बेवजह दबाव डाला गया।

दो माह पहले शिक्षक पर हो चुका है जानलेवा हमला

शिक्षक जाकेश साहू ने बताया लगभग दो माह पहले छन्नी साहू के बुलावे पर वे पैरीटोला आए थे जहां छन्नी साहू सहित तीन लोगो ने लाठी डंडा लेकर उन पर जानलेवा हमला किया था। जिससे वे काफी दहशत में थे लेकिन कोई गवाह नहीं होने के कारण उस समय वे उनकी शिकायत कहीं नहीं कर पाए। अब उन्हें विगत दिनों फोन कर गाली गलौच की गई तथा साहू समाज के बैठक में जुटा मारने की बात कही।

Back to top button