हेडलाइन

आत्मानन्द स्कूलों के प्राचार्य को DDO अधिकार दें…अंग्रेजी व हिंदी माध्यम का अलग यूडाइस एवं प्राचार्य हो अलग,टीचर्स एसोसिएशन ने चर्चा कर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रायपुर 15 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा व प्रतिनिधि मंडल ने डॉ आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, श्री राकेश पांडेय उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मुलाकत करके स्वामी आत्मानंद स्कूल के व्यवस्था में चर्चा किया।

आत्मानन्द अंग्रेजी / हिंदी माध्यम स्कूल में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान गैर आबंटन माध्यम अर्थात पूर्ववत शासन मद से ट्रेजरी के माध्यम से किया जावे।

आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल भी चल रहा है, अतः दोनों के लिए अलग अलग प्राचार्य पदस्थ किया जावें।

आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को स्वतंत्र आहरण/ संवितरण (डीडीओ) अधिकार प्रदान किया जावे।

आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल का व पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल का अलग अलग यू डाइस कोड रखा जावे।

उपरोक्त सभी विषयों पर प्रमुख सचिव व उप संचालक से विस्तार से चर्चा हुआ।

चर्चा के दौरान अधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया व व्यवस्था में कुछ सुधार की गुंजाइश है, इसे आगे किया जाएगा, ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी गंगेश्वर सिंह उइके, केशव साहू, योगेश सिंह ठाकुर, जितेंद्र मिश्रा, सहित कवर्धा जिला के सहायक शिक्षक लतीफ कुरैशी, महेश पाली, रमेश पाल, ईश्वरी प्रजापति, पुष्पलता सिंह, निर्मला जगत शामिल थे।

Back to top button