Technology

YouTube में मिलेगा Google लेंस बटन, वीडियो सर्च करना हो जाएगा आसान

YouTube ने अपने नए टेस्टिंग फीचर्स शेयर किए हैं जो कि जल्द ही कुछ चैनल्स के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें AI लाइव चैट समरी, गूगल लेंस सर्च और चैनल के लिए QR कोड शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये नए फीचर्स सिर्फ उन यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए रहेंगे जो यूट्यूब एक्सपेरिमेंट प्रोग्राम का हिस्सा हैं और आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

YouTube में मिलेगा Google लेंस बटन, वीडियो सर्च करना हो जाएगा आसान

YouTube के ऑफिशियल पेज के अनुसार, यूट्यूब का AI लाइव चैट समरी सिर्फ अंग्रेजी में लाइव स्ट्रीम और “सुपर एक्टिव लाइव चैट कन्वर्सेशन” वाले चैनल के लिए काम करेगा। ऐसे चैनलस को लाइव चैट के टॉप पर एक स्पेशल बैनर मिलेगा जिसमें कमेंट सेक्शन को समराइज करने का ऑप्शन होगा।

Read more : फ‍िर बढ़ी आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की तारीख, फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स

यूट्यूब गूगल लेंस को भी सर्च बार में ला रहा है। एंड्रॉइड पर कुछ प्रतिशत यूजर्स को सर्च बार में एक लेंस बटन नजर आएगा जो कि उन्हें दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट पर कंटेंट सर्च करने की सुविधा देगा

YouTube में मिलेगा Google लेंस बटन, वीडियो सर्च करना हो जाएगा आसान

चैनल क्यूआर कोड क्रिएटर को अपने चैनल दूसरों के साथ शेयर करने के लिए तेज और आसान तरीका प्रदान करेंगे। यूजर्स को अपने प्रोफाइल से एक क्यूआर कोड जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा। यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) को एक नया इफेक्ट्स बटन भी मिल रहा है जो लॉन्ग फॉर्मेट वाले वीडियो को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए यूजर्स-जनरेटेड इफेक्ट्स की सुविधा देता है। यूट्यूब ने कंफर्म किया है कि शॉर्ट्स इफेक्ट्स इस साल के आखिर में ज्यादा यूजर्स के लिए आ
रहे हैं।

Back to top button