जॉब/शिक्षाबिग ब्रेकिंग

Goverment Job : स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए बंपर वैकेंसी…. आवेदन, आयु, परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी यहां मिलेगी, 14 अप्रैल से भर सकते हैं आवेदन

पटना 8 अप्रैल 2022। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नियुक्ति जाकी की है। अलग-अलग पदों पर होने वाली चयन परीक्षा के जरिये 2187 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जायेगा। सचिवालय सहायक के लिए 1360 पदों पर भर्तियां होगी, वहीं योजना सहायक व मलेरिया निरीक्षक के भी पदों पर नियुक्तियां जारी की गयी है।

14 अप्रैल से आवेदन भर सकेंगे अभ्यर्थी

अलग-अलग कुल 2187 पदों पर होने वाली चयन परीक्षा के विस्तृत जानकारी के लिए bssc.bihar.gov.in पर भी उपलब्ध है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन पदों पर होगी भर्तियां … विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें ….https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/01_22_2022.pdf

सचिवालय सहायक -1360

योजना सहायक – 125

मलेरिया निरीक्षक – 93

डाटा इंट्री आपरेटर – 3

निबंधक कार्यालय अंकेक्षक- 290

अकेक्षण कार्यालय में अंकेक्षक- 487

पदों के लिए योग्यता

सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)

योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)

मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)

कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)

अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

अभ्यर्थियों की आयु सीमा और परीक्षा शुल्क

उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के प्रश्न आएंगे.

सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये

बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 135 रुपये

बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 135 रुपये

BSSC CGL Recruitment 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 अप्रैल 2022

आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2022

Back to top button