पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

गौठानों में गोबर से बिजली बनाने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर देगा मार्गदर्शन….. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज दो बड़े MOU….. सब्जी व वनोपज सुरक्षित रखने फ़ूड इरेडिएटर प्लांट लगेंगे

रायपुर 26 फरवरी 2022। कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज होने वाली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि क्षेत्र में आज दो MOU किये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आज सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए हुए ये दोनों महत्वपूर्ण एमओयू किये गये हैं। छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न, सब्जी और लघु वनोपजों को लंबे समय तक सुरक्षित, तरोताजा एवं गुणवत्ता युक्त रखने के लिए शासकीय क्षेत्र में पहला फ़ूड इरेडिएटर प्लांट स्थापित किया जायेगा।  फ़ूड इरेडिएटर प्लांट के संचालन एवं तकनीक हस्तांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बीज निगम एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कार्यरत विकिरण बोर्ड एवं आइसोटोप प्रौद्योगिकी के बीच एमओयू हुआ।

वहीं एक अन्य एमओयू के तहत भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर छत्तीसगढ़ राज्य को गौठानों में गोबर से बिजली बनाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन देगा। छत्तीसगढ़ के गौठानों में गोबर आधारित विद्युत संयंत्र लगाए जाएंगे। इस संयंत्र को लेकर छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) के मध्य एमओयू हुआ। गौठानों में गोबर से उत्पादित बिजली का उपयोग वहाँ संचालित रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की पावर चलित मशीनों, पेयजल, सिचाईं, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए होगा। साथ ही अतिरिक्त बिजली का विक्रय विद्युत वितरण कंपनी को किया जा सकेगा

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार  प्रदीप शर्मा, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, कृषि सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, सचिव ऊर्जा  अंकित आनन्द सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर तथा विकिरण बोर्ड और आइसोटोप प्रौद्योगिकी के प्रतिनिधि अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Back to top button