Automobile

हुंडई ने यूरोप में पेश की नई i20 N Line फसेलिफ्ट, इसका स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा, जानिए कितनी बदल जाएगी कार

हुंडई ने यूरोप में फेसलिफ्टेड आई20 एन लाइन पेश की है. इस स्पोर्टी हैचबैक में पहले वाले मॉडल की तुलना में कई छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. हालांकि, इसका इंजन और परफॉर्मेंस पहले जैसा ही है. अपडेटेड आई20 एन लाइन का प्रोडक्शन इसी साल अप्रैल में यूरोप में शुरू होगा. बता दें कि कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते साल सितंबर में भारत में फेसलिफ्टेड आई20 लॉन्च की थी जबकि अपडेटेड i20 N Line के इसी साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर आने की उम्मीद है.

हुंडई ने यूरोप में पेश की नई i20 N Line फसेलिफ्ट, इसका स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा, जानिए कितनी बदल जाएगी कार

2024 Hyundai i20 N Line के बाहरी हिस्से में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं, जिनमें आगे की ग्रिल के लिए नया पैटर्न और 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं. अपडेटेड मॉडल में N लाइन वाले डिस्टिंक्टिव एलिमेंट्स जैसे ग्रिल पर ‘N Line’ का बैज, स्पोर्टी बम्पर और इनसर्ट्स बरकरार रखे गए हैं. इनके अलावा, क्रोम से सजी हुई दो एग्जॉस्ट टिप्स और साइड स्कर्ट पर रेड कलर इस्तेमाल किया गया है. हुंडई अपनी नई i20 N लाइन को 9 अलग-अलग कलर ऑप्शन होंगे.

Read more: सबकी बोलती बंद करने आ गए Xiaomi के 2 धाकड़ मोबाइल, कैमरा ऐसा की कर दे सबकी छुट्टी

2024 i20 N लाइन में ऑल-ब्लैक केबिन है, जिसमें रेड कंट्रास्ट हाइलाइट्स हैं. डोर पैड और सीटों पर रेड स्टिच भी हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. फीचर्स के मामले में ज़्यादा बदलाव नहीं हैं लेकिन नई i20 N लाइन में मल्टी-कलर एंबियंट लाइट्स हैं. इसमें N-लाइन स्पेसिफिक स्पोर्ट्स सीटें, स्पोर्टी गियर शिफ्ट लीवर, एल्युमिनियम स्पोर्ट्स पैडल और परफॉरेटेड लेदर के साथ N लाइन स्टीयरिंग व्हील है.

हुंडई ने यूरोप में पेश की नई i20 N Line फसेलिफ्ट, इसका स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा, जानिए कितनी बदल जाएगी कार

अपडेटेड i20 N लाइन में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को जारी रखा गया है, जो 118 bhp और 172 Nm आउटपुट देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जा रहा है. यह काफी स्पोर्टी फील देता है.

Read more: Toyota इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री 50 हजार के पार, कीमत इतने लाख से शुरू

 

 

Back to top button