हेडलाइन

“मैं शपथ लेता हूं”: MBBS स्टूडेंटों को आज स्वास्थ्य मंत्री दिलायेंगे शपथ.. व्हाइट कोट सेरेमनी

रायपुर. 12 जनवरी 2023। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने 13 जनवरी को व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति नवीन सभागार में दोपहर तीन बजे से इसका आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव समारोह में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाएंगे।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. चंद्राकर एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त व्हाइट कोट सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम की मौजूदगी में व्हाइट कोट सेरेमनी के माध्यम से चिकित्सा छात्र चिकित्सक के दायित्वों और चिकित्सक के रूप में अनुकरणीय जीवन जीने के लिए शपथ लेंगे। व्हाइट कोट सेरेमनी चिकित्सक द्वारा समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Back to top button